डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर में दिनांक 07.09.2015 से प्रारम्भ हुई 20वीं अखिल भारतीय डाक कैरम टूर्नामेंट 2015 का समापन दिनांक 11.09.2015 को केंद्र के वातानुकूलित स्वर्ण जयंती सभागार में भव्य समारोह में किया गया | इस अवसर पर केंद्र के उपनिदेशक श्री शंभु ने मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सिंह निदेशक डाक प्रशिक्षण केंद्र सहारनपुर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया | श्री शंभु ने बताया कि कैरम सज्जनों का खेल है | इसमे शालीनता और अनुशासन के साथ खेल के प्रति निष्ठा झलकती है |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सिंह जी ने विजेता खिलाड़ियों, उनके कोच, मैनेजर इत्यादि को मेडल, ट्रॉफी,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनको जीत की हार्दिक बधाई दी | उन्होंने हारे हुए प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत तो होती ही है परंतु हारे भी तो क्या हुआ कुछ सीखा ही है- यदि इस जज्बे के साथ यहाँ से विदा होंगे तो अगली बार उनकी झोली में भी मेडल आएंगे और विजेताओं की फेहरिस्त में उनका भी नाम दर्ज़ होगा |
केंद्र के सहायक निदेशक श्री पी के सिंह ने मुख्य अतिथि श्री अभिषेक सिंह , विशिष्ट अतिथि श्री आर सी राठौर प्रवर डाक अधीक्षक सहारनपुर, श्री आर पी सिंह, सचिव उत्तर प्रदेश डाक खेल-कूद बोर्ड, एस के शर्मा अंतर्राष्ट्रीय एंपायर एवं टेक्निकलडायरेक्टर, चीफ़ रेफरी श्री जुल्फिकार अली, असिस्टेंट चीफ़ रेफरी श्री शराफत हुसैन तथा राष्ट्रीय एम्पायर असद हुसैन, सिराजुद्दीन, शकील अहमद अन्य सभी रेफरी, कोच मैनेजर, खिलाड़ी, आयोजन समिति के प्रभारी एवं सदस्य, प्रेस व मीडियाकर्मियों सहित उन सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की | टूर्नामेंट का औपचारिक समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया |
सभागार में सभी टीमों के खिलाड़ी उनके मैनेजर, कोच सहित केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डा. आकाश जैन, श्री ओमपाल सिंह (पीटीआई), श्री ए के मिश्र सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री एच के राव सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री दुष्यंत कुमार सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री एस के बुनकर (वरिष्ठ प्रशिक्षक), श्री ए के जैन (वरिष्ठ प्रशिक्षक), श्री ए एम मिश्रा, नरेंद्र कुमार, ए एस भंडारी, ज्ञान सिंह, ए के मुलासी (सभी प्रशिक्षक) व श्री दिनेश तोमर (का. पर्य.), एच.एन सिंह, अनिल त्यागी, रोशन लाल, ए.के आर्य, संजय चौहान, आशीष वर्मा, वसु, हीना अरोड़ा, जग प्रवेश, सुधाकर लखेड़ा, उसमान खान (सभी का. स.) उपस्थित रहे |
Final Results of the Tournament
Singles
Position | Men | Women |
I | Uttar Pradesh | Andhra Pradesh |
II | Tamilnadu | Tamilnadu |
III | Andhra Pradesh | Maharashtra |
Doubles
Position | Men | Women |
I | Tamilnadu | Andhra Pradesh |
II | Tamilnadu | Tamilnadu |
III | Uttar Pradesh | Maharashtra |
Team Championship
Position | Men | Women |
I | Tamilnadu | Maharashtra |
II | Uttar Pradesh | Tamilnadu |
III | Bihar | Andhra Pradesh |
Chief Guest Sh. Abhishek Singh, Director PTC Saharanpur and Chairman Organizing Committee (Centre) along with winners of the 20th All India Postal Carrom Tournament 2015-16
Chief Guest Sh. Abhishek Singh, Director PTC Saharanpur and Chairman Organizing Committee (Centre) along with winners of the 20th All India Postal Carrom Tournament 2015-16 |
No comments:
Post a Comment